खरसावां / Umakant Kar : कुचाई के बिरसा स्टेडियम में आदिवासी सामाजिक मंच के द्वारा आगामी 22 मार्च दिन शनिवार को प्रखंड स्तरीय भव्य मागे महोत्सव सह कृषि मेला का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा सचिव मुन्ना सोय कृषि पदाधिकारी लिमुनस हेंब्रम एवं दशरथ उरांव ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. मागे महोत्सव एवं कृषि मेला में मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई व समाजसेवी बासंती गागराई शामिल होकर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे साथ ही विजेता उपविजेता नृत्य मंडली को सम्मानित करेंगे. मालूम हो कि इस आयोजन में नृत्य दल में भाग लेने वाले मंडली 21 मार्च तक अपने दल का पंजीकृत कर सकेंगे.
वहीं कृषि विभाग के द्वारा भी लोगों की सुविधा एवं सरकारी लाभ से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की स्टॉल लगाया जाएगा, इस भव्य कार्यक्रम में प्रखंड के अलावा विभिन्न जगहों से भी आदिवासी सामुदाय के गणमान्य लोग शामिल होंगे. निरीक्षण के दौरान सचिव मुन्ना सोय ने कार्यक्रम स्थल में लोगों की सुविधा के लिए कई अहम दिशा निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा सचिव मुन्ना सोय कृषि पदाधिकारी लिमुनस हेंब्रम दशरथ उरांव आदि उपस्थित थे.