खरसावां / Umakant Kar : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर चक्रधरपुर में धोनी फैंस क्लब व साईं भक्त मंडली के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपना रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि रक्तदान जीवनदान एक महान कार्य है और इससे दूसरों की जान बचाई जा सकती है. रक्तदान एक सामाजिक जिम्मेदारी है और सभी को इस नेक कार्य में भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा और निस्वार्थ माध्यम है. यह मानवता की सेवा का एक अद्भुत अवसर है. रक्तदान शिविर में विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई समेत क्लब के सभी सम्मानित पदाधिकारी मौजूद थे.