खरसावां / umakant kar : झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (ज्रेडा) की ओर से बुधवार को कुचाई प्रखंड सभागार में किसानों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, बीएओ लिमुनस हेंब्रम, बीटीएम राजेश कुमार, ज्रेड़ा के प्रशिक्षिक चिरंजीव सिंह, किसान सलाहकार समिति अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर बीडीओ साधुचरण देवगम ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान तकनीकी युग में कृषि के क्षेत्र में नई तकनीकों के साथ ऊर्जा का कुशलतापूर्वक उपयोग करना चुनौती है. किसानों को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है. कृषि के क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण उपाय के बारे में किसानों को जानकारी देने के लिए प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज के समय में कृषि कार्य में सोलर सिस्टम पंपसेट की उपयोगिता बढ़ गई है. ऊर्जा संरक्षण में योगदान बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को प्रेरित किया जा रहा है. ताकि किसान ऊर्जा संरक्षण के उपाय को समझ सके.
वहीं, बीटीएम राजेश कुमार ने कहा कि jreda की ओर से किसानो को तीन तरह का सोलर पंप सेट 90 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है. जिसमें 2 एचपी के लिए 5 हजार 3 एचपी के लिए 7 हजार 5 एचपी के लिए 10 हजार रुपया कृषक अंशदान लगता है. इसके लिए आवेदन प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन करवा सकते है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम प्रखंड कृषि पदाधिकारी लिमुनस हेंब्रम बीटीएम राजेश कुमार मंगल सिंह मुंडा बुंदिराम सोय कारु मुंडा रासाय मुंडा संतोष मुंडा आदि उपस्थित थे.