जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए खरसावां पुलिस ने व्यापक तैयारी की है। सोमवार को खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों और प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च किया।
यह फ्लैग मार्च जोड़ा तालाब से शुरू होकर बेहरसाई होते हुए चांदनी चौक तक निकाला गया। पुलिस बल की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का संदेश गया और श्रद्धालुओं में विश्वास की भावना और मजबूत हुई।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या शरारती तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। आम जनता से अपील की गई है कि बिना पुष्टि के किसी भी सूचना को साझा न करें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस प्रशासन को जानकारी दें।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने अनियंत्रित ढंग से बाइक चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने, सड़क पर हुड़दंग मचाने या किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।