खरसावां / Umakant Kar : श्री श्री 108 मां बासंती पूजा समिति के ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित मां बासंती पूजा विजयदशमी के दिन सामूहिक उपनयन संस्कार,जनेऊ,कार्यक्रम में पहुंचे श्री परशुराम शक्ति सेना केंद्र कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक पांडे, सौरभ पाठक,सत्री शर्मा,आदित्य भारद्वाज,और प्रशांत मिश्रा,सभी अतिथि ने पहुंचकर मां बासंती देवी के यहां भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया. परशुराम शक्ति सेना केंद्र कमेटी के पदाधिकारी को जिला सरायकेला खरसावां परशुराम शक्ति सेना कमेटी की ओर से भव्य तरीके से स्वागत किया गया. समाजसेवी गुरु प्रसाद षाड़ंगी के द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
मौके पर परशुराम शक्ति सेना केंद्र कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कहा कि बहुत दिनों से खरसावां के प्रसिद्ध मां की मंदिर आने का मन कर रहा था आज मां का दर्शन के साथ हमारे ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित ब्राह्मण बालकों का उपनयन संस्कार समारोह में सम्मिलित होकर मन काफी खुसी हो रहा है. श्री पांडे ने खरसावां के श्री श्री 108 मां बासंती पूजा समिति एवं खरसावां ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित विधि विधान पूर्वक पूजा शांतिपूर्ण से संपन्न हुआ इसके लिए उन्होंने पूजा कमेटी को धन्यवाद दिया. मौके पर जिला सरायकेला खरसावां के परशुराम शक्ति सेना समिति के मुख्य रूप से सुशील षाड़ंगी,गुरु प्रसाद षाड़ंगी, सुजीत हाजरा,सरोज मिश्रा,प्रीति रंजन नंदा,राजेश मिश्रा,उत्तम मिश्रा,तनु पानी,आदि उपस्थित थे.