खरसावां / Umakant Kar: खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत लोहरदा पंचायत के बैंका में बुधवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने 580 फीट लंबी पीसीसी सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त सड़क का निर्माण जिला डीएमएफटी मद से किया जाएगा.इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के अन्य समस्याओं से भी अवगत हुए. साथ ही आवश्यकता अनुसार समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया.विधायक श्री गागराई ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों,रेंगो पुरती, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, बबलू गोडसोरा, डिम्बु तियू, रायमुनी कांडेयांग, अजीत कांडेयांग, प्राण सिंह लेंयांगी, मनोज महतो,लक्ष्मी जामुदा, मोनिका जामुदा, सोना पुरती, सुनिल तियू, बाबुराम तियू, मिसाईल सामड, खेत्रो मोहन जामुदा, जयसिंह बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.