चुनाव 2024 राज्य नौकरी राजनीति देश दुनिया योजना खेल समाचार टेक जमशेदपुर धर्म-समाज
---Advertisement---

कोलाबीरा : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का 100 परिवारों को दिया निमंत्रण, 22 जनवरी की शाम को पांच दीपक जलाने और जप करने का किया आग्रह, video….

By Balram Panda

Published on:

---Advertisement---

सरायकेला / Balram Panda : जिले के कोलाबीरा में समाजसेवी रंजीत बारीक के नेतृत्व में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण लेकर घर-घर पहुंच रही है. श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह अभियान समिति के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण करने और निमंत्रण देने का काम शुरू किया. आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ न्योता लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं. श्री बारिक के सदस्यों में से एक सदस्य ने पूजित अक्षत, दूसरे ने श्री राम मंदिर का चित्र एवं तीसरे सदस्य ने निमंत्रण पत्रक वितरित किया. प्रत्येक सदस्य से एक सदस्य ने निमंत्रण के विषय में जानकारी दी. टोली के सभी सदस्य जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. समिति द्वारा लगभग 100 परिवारों में संपर्क किया गया. 22 जनवरी की शाम सभी लोगों को कम से कम पांच दीपक घर के बाहर व मंदिर में जलाना है और अपनी इच्छाअनुसार राम नाम का 108 बार जाप करना है, भगवान श्री राम की आरती सपरिवार करनी है, अंत में प्रसाद वितरण कर दीपोत्सव मनाना है.

video….

बता दे सरायकेला जिला के प्रचारक समाज सेवी रंजीत बारिक ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण एक जनवरी सोमवार से घर-घर पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश के पीले चावलों को द्वार-द्वार पर दिया जा रहा है. साथ ही राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद की ओर से आगामी 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर प्रदेश के लाखों हिंदू परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा. अक्षत वितरण में प्रमुख रूप से वार्ड परिषद श्रावणी देवी, ग्राम प्रधान घासीराम नायक, समाजसेवी रंजीत बारिक आदि व बस्ती की माताएं बहने उपस्थित रही.

---Advertisement---