होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

कुचाई के आदर्श मध्य विद्यालय में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित, सीओ सुषमा सोरेन ने कहा– सहयोग से होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय, कुचाई में शिक्षा परियोजना के अंतर्गत मंगलवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता और सर्वांगीण विकास को सुदृढ़ करना रहा।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) संजय कुमार जोशी तथा प्रखंड सचिव सह समाजसेवी मुन्ना सोय उपस्थित रहे। बैठक में नामांकन की स्थिति, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपलब्धता एवं उपस्थिति, छात्रों का अधिगम स्तर तथा पीएम पोषण योजना के आच्छादन सहित कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के बच्चों ने अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। बैठक का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन, बीईईओ संजय कुमार जोशी, प्रखंड सचिव मुन्ना सोय, प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार प्रधान एवं दैयतारी लेंका शामिल रहे।

इस अवसर पर सीओ सुषमा सोरेन ने विद्यार्थियों से नियमित विद्यालय आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभिभावक-शिक्षक बैठकें बच्चों के शैक्षणिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि ये घर और स्कूल के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करती हैं। इससे माता-पिता और शिक्षक मिलकर बच्चों की प्रगति, उनकी क्षमताओं और सुधार के क्षेत्रों पर चर्चा कर सकते हैं, जिससे टीम वर्क की भावना विकसित होती है और बच्चे को बेहतर मार्गदर्शन मिलता है।

वहीं बीईईओ संजय कुमार जोशी ने शिक्षकों से अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने और अभिभावकों से प्रत्येक बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की विशेष बैठकों से न केवल शैक्षणिक प्रदर्शन बेहतर होता है, बल्कि बच्चों का सामाजिक और भावनात्मक संतुलन भी मजबूत होता है, जिससे वे आत्मविश्वासी बनते हैं।

बैठक में मनीषा सामाड सोय, सोमा सोय, जीवना सोय, बेलमती सोय, ललिता गुंजा सहित शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment