जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां के कुचाई स्थित बिरसा स्टेडियम में दुर्गा पूजा अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। 28 से 30 सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ साधुचरण देवगम, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मुंडा समेत कई जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
बीडीओ ने कहा कि खेल और शिक्षा दोनों ही व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। वहीं थाना प्रभारी ने खेलों को जीवनशैली का अहम हिस्सा बताते हुए अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना के विकास पर जोर दिया। उद्घाटन मैच जुगीडीह एफसी व दलभंगा एफसी के बीच खेला गया।
समापन समारोह में खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं समाजसेवी बासंती गागराई मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सुजन सिंह सोय, घनश्याम सोय, राहुल सोय, गारदी सोय, कुशल सिंह सोय, दिशुम गागराई, सुनील सोय, संजय कुमार गोप सहित कई पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।