होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

कुचाई: लेप्सो में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, जीत स्पोर्टिंग बना विजेता, विधायक दशरथ गागराई ने किया पुरस्कृत

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर दिवाना क्लब के तत्वावधान में कुचाई प्रखंड क्षेत्र के तिलोपदा पंचायत के लेप्सो में 32 टीमों के बीच तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के फाईनल मैच में जिलिंगदा एफसी को हरा कर जीत स्पोटिंग की टीम ने जीत दर्ज की.

फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक दशरथ गागराई ने जीत स्पोटिंग विजेता की टीम को 30 हजार रुपया, उप विजेता जिलिंगदा एफसी की टीम को 20 हजार रुपये के नलगदी राशि दे कर पुरस्कृत किया. इसके अलावे तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाले जय हो सीकेपी क्लब व नरेश ब्रदर्श की टीम को 12-12 हजार रुपये समेत पांचवें से आठवें स्थान तक रहने वाले वाले टीमों को आठ-आठ हजार रुपये के नगदी राशि दे कर पुरस्कृत किया गया.

पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल को मनोरंजन के रुप में ही नहीं बल्कि भविष्य बनाने के दृष्टिकोण से अपनायें. खेल कोटा के जरिये भी सरकारी, गैर सरकारी समेत विभिन्न उपक्रमों में युवा नौकरी पा सकते है. उन्होंने खिलाड़ियों को हर स्तर पर सहयोग करने की बात कही. इससे पहले विधायक ने प्रतियोगिता के फाईनल मैच का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल पर कीक मार कर उदघाटन किया.

इस दौरान मुख्य रुप से समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, सचिव मुन्ना सोय, मुखिया राम सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा, सुनील सोय, दिवाली होनहागा, सायव होनहागा, मंगल सिंह सोय समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी व आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment