जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायती राज विभाग की ओर से एक दिवसीय पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान सहायक सुनीता सिंह देव, मनरेगा बीपीओ कुंदन बाजपेई, बीटीएम राजेश कुमार और प्रखंड समन्वयक पंकज कुंभकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यशाला में पंचायत स्तर पर संचालित विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रखंड समन्वयक पंकज कुंभकार ने बताया कि गरीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका, स्वास्थ्य पंचायत, बाल अनुकूल पंचायत, जल प्राप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं पंचायत स्तर पर लागू की जा रही हैं।
इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले पंचायत बारूहातु, बंदोलोहर, तिलोपदा और मरांगहातु के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।
पंकज कुंभकार ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत स्तर पर सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना और उनकी निगरानी करना पंचायत का दायित्व है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंचायत को बेहतर बनाने में मुखिया और उनकी पूरी टीम की अग्रणी भूमिका होती है।
कार्यशाला में सहायक अभियंता गणेश महतो, कनिष्ठ अभियंता सुमीत कवि, मास्टर ट्रेनर अमरजीत सिंह, सुनील किस्कू, देवराज सिंह पातर, दीपनाथ मार्डी, लिबनुस हेंब्रम समेत सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और जलसाहिया उपस्थित रहे।