खरसावां / Umakant kar : कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंडाकाटा गांव में लगातार बारिश के कारण अचानक एक कच्चा मकान ढह गया. इससे हजारों की संपत्ति का नुक़सान हुआ है. इस संबंध में पोंडाकाटा निवासी गोमिया बांकिरा ने बताया कि लागातार हो रहे बारिश के कारण खपरैल घर पुरी तरह से धंस गया जिससे पुरा परिवार बेघर हो गए. साथ ही लगभग 50 हजार रुपए की नुकसान हुआ है. मालूम हो कि घर में रात को गोमिया बांकिरा अपने दिव्यांग बच्ची के साथ सोया हुआ था.
जबकि कुछ कारण बस गोमिया बांकिरा अपने दिव्यांग बच्ची के साथ बाहर निकला व बाहर निकलने के बाद ही पूरा खपरैल घर गिर गया जिससे बाल बाल बच गए. व माने तो भगवान ने ही उस गरीब परिवार को बचा लिया. वर्तमान में गोमिया बांकिरा का रहने का कोई घर नहीं है. जिससे रहने के लिए काफी परेशानी हो रही है. गोमिया बांकिरा ने अपने दिव्यांग बच्ची के साथ हो रहे लगातार बारिश में अगल बगल परिवारों के साथ ही अपना गुजारा कर रहा है.