जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खुंटपानी प्रखंड के बींज गांव स्थित उद्यान महाविद्यालय तक जाने वाली जर्जर सड़क का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि यह सड़क लंबे समय से उपेक्षित है, जिसके कारण छात्रों, शिक्षकों तथा स्थानीय ग्रामीणों को दैनिक आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक ने सदन में कहा कि— “बींज गांव स्थित उद्यान महाविद्यालय राज्य का एकमात्र उद्यान महाविद्यालय है। इसके बावजूद यहां तक पहुँचने वाली सड़क अत्यंत खराब अवस्था में है। खराब सड़क के कारण शिक्षकीय कार्य बाधित होता है और ग्रामीणों को भी असुविधा झेलनी पड़ती है। सरकार से आग्रह है कि इस सड़क का यथाशीघ्र निर्माण कराया जाए।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा संस्थानों तक सुगम सड़क पहुंच छात्रों के विकास, प्रशासनिक कार्यों और स्थानीय समृद्धि के लिए अनिवार्य है। एकमात्र उद्यान महाविद्यालय होने के बावजूद सड़क का जर्जर होना प्रशासनिक संवेदनहीनता को दर्शाता है।
विधायक ने सरकार से इस सड़क को प्राथमिकता में शामिल कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य आरंभ करवाने की मांग की।
उनके उठाए इस मुद्दे का ग्रामीणों ने स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि सड़क सुधार से न केवल आवागमन बेहतर होगा, बल्कि महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में भी गति आएगी।


















