जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड अंतर्गत कुंजाडीह टोला बालिजुडीह गांव में चल रहे 16 प्रहार हरि नाम संकीर्तन के अंतिम दिन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई व सांसद प्रतिनिधि विजय महतो भी शामिल हुए। विधायक दशरथ गागराई ने श्री हरि मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के शुख शांति समृद्धि की कामना की।
इस दौरान विधायक ने संकीर्तन मंडलियों के साथ मंदिर में परिक्रमा करते हुए राधा गोविंद का नाम जाप किया। मौके पर विधायक श्री गागराई ने कहा कि कलयुग में श्री हरि नाम संकीर्तन ही कलयुगी जीवों के उद्धार के लिए ही एकमात्र सहारा है।उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्णा कभी किसी का अमंगल नहीं चाहते वह तो करुणा के सागर है एवं कृपया निधन है।
दल पुर्णिमा के शुभ अवसर पर कुंजाडीह टोला बालिजुडीह गांव में हरि नाम संकीर्तन की विधिवत शुभारंभ मंगलवार शाम को गंधादिवास एवं बुधवार को महायज्ञ नाम जाप का आरंभ हुआ जिसका शुक्रवार को विधिवत धुलौट व कुंज विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। हरि नाम संकीर्तन में मनोरंजन दास, दिजोपदो दास, दीपक दास पश्चिम बंगाल एवं आताडगम झारखंड अभिमन्यु प्रधान झारखंड जयप्रकाश महतो केंदुआ आदि संकीर्तन मंडली का अहम भूमिका रहा है।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदीप सिंह देव, विवेकानंद प्रधान, अमरेश महतो, सुधीर मंडल, अमीत कैशरी, दुलाल स्वांसी, निरंजन दास, दीनबंधु सिंह पात्र, पंकज प्रधान, शीतल प्रसाद साहू आदि उपस्थित थे।