खरसावां / Umakant Kar : खरसावां के बासंती मंदिर में शनिवार को मा बासंती की महाष्टमी पूजा की गई. पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां बासंती दुर्गा की महाष्टमी पूजा कर पुरोहितों ने हवन पूजन के साथ-साथ मां बासंती की आरती उतारी। खरसावां के बासंती मंदिर में 7 अप्रैल को ब्राह्मण समाज के युवकों का होगा उपनयन संस्कार 6 अप्रैल को मां बासंती की महानवमी पूजा का आयोजन होगा.
खरसावां के बासंती मंदिर में 7 अप्रैल को दसमी पर ब्राह्मण समाज के युवकों का उपनयन संस्कार जनेऊ भी किया जाएगा. इस दौरान जनेऊ में होने वाली सभी रस्मों को भी निभाया जाएगा।वही बड़ी संख्या में लोग माता के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना करने के साथ-साथ मन्नत भी मांग रहे हैं. आपको बता दें कि खरसावां में मां बासंती मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है.मां बासंती दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा भी स्थापित की गयी है.यहां वर्ष 1903 से हर वर्ष ब्राह्मण समाज की ओर से बासंती दुर्गा पूजा का आयोजन होते आ रहा है.खरसावां के बासंती मंदिर में मां बासंती की पूजा के लिये दूर-दराज के लोग पहुंचते है.मां बासंती की पूजा ब्राह्मण समाज के लिए काफी ऐतिहासिक व प्रसिद्ध है. पूजा में समाज के लोग विभिन्न स्थानों से पहुंचकर मां की दरबार में उपस्थित होकर पूजा अर्चना करते हैं.