जनसंवाद, सरायकेला: जिले का रजिस्टर्ड पत्रकार संघ प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सरायकेला के गायत्री होटल में क्लब के अध्यक्ष भरत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन को मजबूती देने के साथ साथ नए पत्रकारों को संगठन में जोड़ने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में प्रेस की स्वतंत्रता एक दायरे में सिकुड़ कर रह गई है। उन्होंने आंचलिक पत्रकारों को कहा कि वे निष्पक्ष रूप में खबरों का प्रकाशन करें।
अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि 2 दिन पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा वयस्क अधिवक्ताओं के लिए पेंशन एवं नए अधिवक्ताओं के लिए स्टाइपेंड तथा बीमा राशि की घोषणा की गई है परंतु पत्रकारों के लिए कुछ भी योजनाएं सरकार के पास नहीं है यह बड़ी दुख की बात है। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए 24 घंटा,रात दिन पत्रकार काम करते हैं परंतु सरकार के पास इनके लिए कोई योजना नहीं दिखाई देती है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य मे वयस्क पत्रकारों के लिए पेंशन तथा नए पत्रकारों के लिए स्टाइपेंड की मांग करेगी साथ ही सभी पत्रकारों के लिए बीमा योजना लागू करने के लिए भी मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी।
बैठक में क्लब के महामंत्री बसंत साहू ने पत्रकारों को निष्पक्ष होकर पत्रकारिता करने की बात कही। वरीय पत्रकार कार्तिक परीक्षा ने कहा कि वर्तमान में पत्रकार सुरक्षित नहीं है प्रत्येक दिन पत्रकार शोषित होते हैं। पत्रकारों के हित में सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
बैठक का संचालन क्लब के कोषाध्यक्ष गोलक बिहारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उमाकान्त प्रधान ने किया। मौके पर ब्रजेश उर्फ बिल्लू शर्मा, जितेंद्र कुमार, हरेंद्र भट्ट, संजय शर्मा, गुरदीप सिंह, अभिषेक पोद्दार, दिलीप राय, पारस ठाकुर, कार्तिक परीक्षा, अभिषेक कुमार, मनोज, प्रेम सिंह, अरविंद सिंह, सोनू कुमार सिंह, विपिन मिश्रा, गोलक बिहारी, उमाकांत प्रधान, मलखान महतो समेत अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।