पोंडाकाटा में बिना ग्राम सभा कर सहिया के चयन को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Follow Us

जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के पोंडाकाटा गांव में गांव के ग्रामवासियों को बिना सूचना दिये ग्राम सभा कर सहिया की चयन को लेकर शिव शंकर महाली के द्वारा उपयुक्त को ज्ञापन सौंपा हैं।

ज्ञापन में लिखा है। कि 29 जुलाई 2023 को गांव में बिना सूचना दिये ग्राम सभा किया कुछ घर के लोगों द्वारा स्वास्थ सहिया का चयन किया है। जिसकी लिखित शिकायत सामुदायिक स्वस्थ केंद्र कुचाई के चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है। परंतु अभी तक इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ। साथ ही चयनित सहिया के द्वारा हाल ही में फलेरिया का दवा गांव में वितरण करवाया। उन्होंने उपायुक्त को बिना ग्राम सभा किये चयनित सहिया को रद्द कर ग्राम सभा के द्वारा नया स्वास्थ्य सहिया‌ की चयन करवाने की मांग किया है।

Related News
Advertisement