होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खरसावां हाईस्कूल के समीप बन रहे जलापूर्ति योजना का विधायक दशरथ गागराई ने किया निरीक्षण, लगाया घोर अनियमितता बरतने का आरोप, कहा – विभागीय सचिव को पत्र लिख कर योजना के उच्च स्तरीय जांच की करेंगे मांग 

By Goutam

Published on:

 

जलापूर्ति योजना

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद/खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में बरती जा रही अनियमितता व हो रही देरी पर असंतोष व्यक्त करते हुए विभागीय सचिव से जांच कराने की बात कही है।

निरीक्षण के दौरान योजना पट्ट भी नहीं लगाया गया था, जिससे की योजना के संबंध में जानकारी मिल सके। जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य में पारदर्शिता भी बरती नहीं जा रही है। सरकारी निर्देशों को ताक पर रख कर योजना का कार्य किया जा रहा है। सीमेंट-गिट्टी का मिश्रण भी सही नहीं है। निर्माण कार्य में कई जगहों पर पुराने इंट का इस्तेमाल किया गया है। यहां तक की कंक्रीट की ढलाई भी टेढी हो गयी है तथा दिवार में भी दरार आ गयी है। निर्धारित समय के एक साल बाद भी योजना का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। पाइप लाइन तक नहीं बिछाया गया है। इस निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर विभाग या संवेदक का कोई भी कर्मचारी नहीं मिला।

जिला में सबसे भ्रष्ट विभाग बन गयी है पेयजल स्वच्छता विभाग : गागराई

निरीक्षण करने के पश्चात विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जलापूर्ति योजना के क्रियांवयन में घोर अनियमितता बरती गयी है। नियमों को ताक पर रख कर योजना पर कार्य हो रहा है। इस जलापूर्ति योजना को जुलाई 2023 में ही पूरा होना था, परंतु इसके एक साल बाद भी योजना पूर्ण नहीं हो सकी है। इसे किसी भी स्थिति में बरदास्त नहीं किया जायेगा।

उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कराने को लेकर विभागीय सचिव को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि पेयजल स्वच्छता विभाग के संबंध में जिला के अलग अलग क्षेत्रों से शिकायतें मिल रही है।

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि पेयजल स्वच्छता विभाग जिला में सबसे भ्रष्ट विभाग बन गयी है। कार्यपालक अभियंता सबसे भ्रष्ट अधिकारी, वर्तमान कार्यपालक अभियंता के कार्यों की जांच की भी मांग करेंगे। विभागीय लापरवाही के कारण इस वर्ष भी गर्मी के मौसम में खरसावां जलापूर्ति योजना का लाभ खरसावां पंचायत के लोगों को नहीं मिल सका। अब बरसात के मौसम में भी लोग नदी का दुषित पानी पीने को मजबूर है। खरसावां में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रही है।

योजना से 1726 परिवारों को मिलेगा पाइप लाइन से पानी

खरसावां जलापूर्ति योजना से कुल 18 मुहल्लों के 1726 परिवारों तक पाइप पाइन से पानी पहुंचाया जायेगा। इस योजना से बेहरासाही के 140, ब्लॉक कॉलोनी के 28, चांदनी चौक के 55, गोडासाई के 36, हाट टोला के 32, कदमडीहा के 125, पांचगछिया के 36,बाजारसाही के 112, ढ़ीपासाई के 172, दितसाही के 129, खंजाचीसाही के 89, कुम्हारसाही के 210, माहालीसाई के 115, मनुटोला के 65, पति साई के 89, तलसाही के 91, टुनियाबाड़ी के 127 व तुरीसाई के 75 परिवारों तक पाइप लाइन के जरीये पानी पहुंचाया जायेगा।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment