जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक दशरथ गागराई ने मानसून सत्र के शून्यकाल में क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया है। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार को ध्यान आकृष्ट कराते मांग रखा कि उद्योग विभाग के अधीन संचालित रेशम निदेशालय के 40 परियोजना केंद्रों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की घोर कमी है। जिस वजह से राज्य में रेशम उत्पादन में गिरावट आयी है।
उन्होंने कहा की राज्य में रेशम उद्योग के तहत सालाना डेढ़ लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है। परंतु उत्पादन में कमी की वजह से रोजगार में भी कमी आई है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि रेशम निदेशालय के परियोजना केंद्रों में सभी पदों को भरते हुए रेशम उद्योग के लिए स्पेशल पैकेज की व्यवस्था की जाय।