होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

जमशेदपुर: नारायण ITI का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 70 छात्रों को मिला इंडस्ट्रियल सेफ्टी डिप्लोमा

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: नारायण प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट के छात्रों के लिए भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, भालोटिया हॉल, साउथ पार्क में किया गया। इस अवसर पर 70 छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा— “आज की चुनौतियों को पार करते हुए, कल को बेहतर बनाने की दिशा में आप सभी ने एक और अहम कदम बढ़ाया है।”

संस्थान के निदेशक डॉ. जटाशंकर पांडे ने बताया कि इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को औद्योगिक सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन, आपदा नियंत्रण और कार्यस्थल सुरक्षा जैसे विषयों में गहन प्रशिक्षण दिया गया।

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा— “औद्योगिक प्रगति की नींव सुरक्षा पर टिकी होती है। इस संस्थान से निकलने वाले छात्र भविष्य के लीडर होंगे।”

एशिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा— “यह संस्थान न केवल शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए योग्य मानव संसाधन तैयार कर रहा है।”

चेंबर उपाध्यक्ष व भाजपा जिला महामंत्री अनिल मोदी ने संस्थान के संस्थापक की प्रशंसा करते हुए कहा कि— “डॉ. जटाशंकर पांडे के नेतृत्व में संस्थान लगातार युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा दे रहा है।”

इस वर्ष समारोह की थीम रही — “Overcoming Today’s Challenges for a Better Tomorrow”, जो युवा पीढ़ी के आत्मबल और राष्ट्रीय योगदान की भावना को दर्शाता है।

समारोह का मंच संचालन स्वदिष्ट कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कुमार राहुल ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में निखिल कुमार, हरि साहू, अनिकेत कश्यप, देवाशीष मंडल और शुभम साहू का विशेष योगदान रहा।

समारोह के दौरान छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यह सिर्फ एक डिप्लोमा वितरण नहीं था, बल्कि एक उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत थी।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment