जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): पिछले सप्ताह भारी बर्षा एवं वज्रपात से खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत के ग्राम पोटोबेड़ा में 100 केबी का ट्रांसफार्मर जल गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह सांसद प्रतिनिधि प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा को दी।
श्री मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए।इसकी जानकारी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को दिया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के ए.सी.चाईबासा से बात करके पोटोबेड़ा वासियों को 100 के.बी का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया जिसकी विधिवत उद्घाटन मंगलवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह सांसद प्रतिनिधि प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा, ऊर्जा विभाग के सांसद प्रतिनिधि साजिद अंसारी, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आशीष बनर्जी एवं युवा कांग्रेस के खरसावां प्रखंड अध्यक्ष सूरज सामड, एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। वहीं ग्रामीणों ने झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।
मौक़े पर कृष्णापुर पंचायत के उपमुखिया विद्याधर नायक, सीताराम महतो, बिजय लेंका, परमेश्वर महतो, रघुनंदन स्वाई, संजय नायक, जगबंधु महतो, शंभू गोप, संतोष महतो, रंजीत गोप, बबलू तांती, गजेंद्र स्वाईं, सुशील स्वाईं, शिव शंकर दास, अश्विनी दास, जगदीश लेंका, दिनेश स्वाईं, कार्तिक महतो, अनामो गोप, लालू नायक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।