जनसंवाद डेस्क/पोटका: पोटका विधायक संजीव सरदार के पहल पर आज झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर की ओर से पोटका प्रखंड मुख्यालय मे एक दिवसीय दत्तोपंज ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु श्रम नियोजन विभाग गोलमुरी की टीम ने सोमवार को आयोजन स्थल पोटका प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित ब्लॉक मैदान का दौरा किया.
मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री प्रियंका भारती ने कहा कि विधायक संजीव सरदार के पहल पर पहली बार पोटका प्रखंड मे रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेला में 15 कम्पनियों द्वारा स्टोल लगाकर लगभग 1500 से अधिक युवाओं को रोजगार दी जाएगी .
मौय्के पर विधायक प्रतिनिधि मनोहर मुंडा ने कहा कि चुनावी वादों के तहत आयोजित किये जा रहे रोजगार मेला युवाओं को रोजगार देने का एक स्वर्णीम अवसर होगा. सभी से अपील है कि इस मेला मे उपस्थित होकर लाभ उठायें.विधायक प्रतिनिधि ने करनडीह में स्थित एलबीएसएम कॉलेज का दौरा कर युवाओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की.
इस अवसर पर नियोजन कार्यालय गोलमुरी के कलाधर राम,रितुराज, दीपक भगत आदि उपस्थित थे.