होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

शिक्षक दिवस के अवसर पर युवाओं ने कांग्रेस नेता अजय सिंह का किया भव्य सम्मान।

By Aman Kumar Ojha

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, सरायकेला/आदित्यपुर(अमन कुमार ओझा):सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर एस टाइप स्थित पंचायत परिषद कार्यालय में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर पंचायत परिषद के तमाम युवाओं द्वारा झारखंड अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चेयरमैन सह कांग्रेस नेता अजय सिंह को अपना गुरु मानते हुए फूलों का माला पहनकर, शॉल ओढ़ाकर एवं कृष्ण भगवान की छायाचित्र भेंट कर उनका गर्व जोशी के साथ अभिनंदन किया गया।

वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जितने भी युवा साथी मेरे साथ जुड़े हुए हैं मैं उन सभी के साथ कम से कदम मिलाकर चलता हूं और मैं यह गर्व के साथ कह सकता हूं कि जितने भी युवा वर्ग मेरी टीम में है वह सब नशा विरोधी बात करते हैं एवं समाज की सेवा के लिए दिन रात खड़े रहते हैं। जितने भी युवा साथी आज यहां मौजूद है आने वाले समय में अगर वह अच्छे लीडर बन जाते हैं तो यह घर, समाज, राज्य और देश के लिए एक बेहतर मिशाल कायम करेंगे। श्री सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन को किस तरीके से शुरुआत की गई थी उसके बारे में सभी नौजवान युवकों को अवगत कराया। वही जानकारी देते हुए सरायकेला पंचायत परिषद के अध्यक्ष खुर्शीद आलम एवं उपाध्यक्ष दीपक महतो ने कहा कि शिक्षक का स्थान विद्यार्थी के जीवन में बहुत ही ऊंचा एवं महत्वपूर्ण होता है।

आज हम सब अपने राजनीतिक गुरु अजय भैया के बताए हुए मार्ग पर चल रहे हैं तभी जाकर राजनीति के गलियारों में यह मुकाम हासिल किया है। मौके पर सरायकेला खरसावां पंचायत परिषद के जिला अध्यक्ष खुर्शीद आलम जिला उपाध्यक्ष दीपक महतो राजा बावरी, वसीम, अख्तर, अकरम, अशोक शाह एवं सैकड़ो की संख्या में युवा वर्ग मौजूद थे।

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment