जनसंवाद, सरायकेला/आदित्यपुर(अमन कुमार ओझा):सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर एस टाइप स्थित पंचायत परिषद कार्यालय में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर पंचायत परिषद के तमाम युवाओं द्वारा झारखंड अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चेयरमैन सह कांग्रेस नेता अजय सिंह को अपना गुरु मानते हुए फूलों का माला पहनकर, शॉल ओढ़ाकर एवं कृष्ण भगवान की छायाचित्र भेंट कर उनका गर्व जोशी के साथ अभिनंदन किया गया।

वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जितने भी युवा साथी मेरे साथ जुड़े हुए हैं मैं उन सभी के साथ कम से कदम मिलाकर चलता हूं और मैं यह गर्व के साथ कह सकता हूं कि जितने भी युवा वर्ग मेरी टीम में है वह सब नशा विरोधी बात करते हैं एवं समाज की सेवा के लिए दिन रात खड़े रहते हैं। जितने भी युवा साथी आज यहां मौजूद है आने वाले समय में अगर वह अच्छे लीडर बन जाते हैं तो यह घर, समाज, राज्य और देश के लिए एक बेहतर मिशाल कायम करेंगे। श्री सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन को किस तरीके से शुरुआत की गई थी उसके बारे में सभी नौजवान युवकों को अवगत कराया। वही जानकारी देते हुए सरायकेला पंचायत परिषद के अध्यक्ष खुर्शीद आलम एवं उपाध्यक्ष दीपक महतो ने कहा कि शिक्षक का स्थान विद्यार्थी के जीवन में बहुत ही ऊंचा एवं महत्वपूर्ण होता है।

आज हम सब अपने राजनीतिक गुरु अजय भैया के बताए हुए मार्ग पर चल रहे हैं तभी जाकर राजनीति के गलियारों में यह मुकाम हासिल किया है। मौके पर सरायकेला खरसावां पंचायत परिषद के जिला अध्यक्ष खुर्शीद आलम जिला उपाध्यक्ष दीपक महतो राजा बावरी, वसीम, अख्तर, अकरम, अशोक शाह एवं सैकड़ो की संख्या में युवा वर्ग मौजूद थे।
शिक्षक दिवस के अवसर पर युवाओं ने कांग्रेस नेता अजय सिंह का किया भव्य सम्मान।
Published on:















