आरएन फाउंडेशन लिटिल हार्ट आवासीय विद्यालय में एक दिवसीय गतका मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कैंप सह चयन शिविर का आयोजन, 65 खिलाड़ियों ने ली ट्रेनिंग

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: जमशेदपुर के केडो स्थित आरएन फाउंडेशन लिटिल हार्ट आवासीय विद्यालय में गतका एसोसिएशन की ओर से रविवार को एक दिवसीय गतका मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कैंप सह चयन शिविर का आयोजन आयोजित किया गया, जिसमें 65 खिलाड़ियों ने गतका मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली। साथ ही 10 स्टूडेंट्स का चयन आगामी 11 एवं 12 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय गतका चैंपियनशिप के लिए किया गया।

गतका मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग खेलो इंडिया के खिलाड़ी सुहानी कुमारी ने दिया। उनका साथ महिला गतका कोच समृद्धि मिश्रा ने दिया। राज्य गतका रेफरी कुनामी मुर्मू और विष्णु प्रधान भी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने में सहयोग किया।

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष अग्रवाल, उपनिदेशक अमित अग्रवाल, झारखंड गतका एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रवि शंकर, जिला गतका एसोसिएशन के सचिव दयाल सिंह मेहरा के साथ खिलाड़ियों के बहुत सारे अभिभावक कार्यक्रम में मौजूद थे।

प्रशिक्षण शिविर में राजेंद्र कुमार राय कक्षा 8 प्रथम, पूजा कक्षा 10 द्वितीय एवं कक्षा 5 से अनोखी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को विद्यालय के उपनिदेशक अमित अग्रवाल ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित किया।

गौरतलब है कि गतका एक शिक्ख मार्शल आर्ट है जिसे विगत खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल किया गया है। विगत वर्ष हरियाणा पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जमशेदपुर से 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

Related News
Advertisement