जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के द्वारा 17 एवं 18 दिसंबर को होगा क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस बार भी आगामी 17 एवं 18 दिसंबर को को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में चौथे अधिवक्ता क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। डीबीए द्वारा आयोजित इस क्रिकेट चैंपियनशिप में जमशेदपुर सिविल कोर्ट के न्यायाधीश, अधिवक्ता,  कर्मचारी, लॉ कॉलेज और समाज के अन्य क्षत्रों के लोग हिस्सा लेंगे।

चतुर्थ अधिवक्ता क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अनिल कुमार तिवारी, तापस कुमार मित्रा, लाला अजीत कुमार अम्बष्ठ, जय प्रकाश और टी.एन. ओझा के नेतृत्व में किया जा रहा है।

चतुर्थ अधिवक्ता क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्देश्य और आदर्श वाक्य (फिट इंडिया मूवमेंट) है। इस इस वर्ष निम्नलिखित टीमें इस टूर्नामेंट को अधिक प्रतिस्पर्धी और रोचक बनाने के लिए हिस्सा ले रही है।

ये टीमें ले रही भाग

1) जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर

2) न्यायिक जमशेदपुर

3) सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स

4) जमशेदपुर पुलिस

5) जमशेदपुर प्रेस क्लब

6) नेताजी लॉ कॉलेज

7) अर्का जैन लॉ कॉलेज

8) को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज

Related News
Advertisement