जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुंवार पूर्णिमा और शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर खरसावां के पदमपुर काली मंदिर में भव्य पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। मेला के अध्यक्ष सुब्रत सिंह देव के नेतृत्व में विधिवत पूजा अर्चना की गई, जिसके बाद मां काली के माथे पर मिट्टी चढ़ाकर मां काली प्रतिमा निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
मंदिर में पंडित बिमला षड़ंगी के मंत्रोचार के साथ पूजा पाठ हुआ और मंदिर में सात दिवसीय मेला की तैयारियाँ शुरू कर दी गईं। इस मेला की भव्यता और आकर्षण देखते हुए श्रद्धालु एवं दर्शक हर साल बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।
इस वर्ष पदमपुर काली पूजा व मेला 20 अक्टूबर से आरंभ होगा और सात दिनों तक चलता रहेगा। कमिटी ने मंदिर की रंगाई-पुताई, सफाई और मेला की तैयारी में सक्रिय रूप से काम शुरू कर दिया है।
इस अवसर पर मेला अध्यक्ष सुब्रत सिंह देव, नीरूद सिंह देव, अक्षय मंडल, सुकरू मंडल, बुतरू मंडल, राजेन मंडल, अशोक बघेल, अजीत सिंह देव आदि उपस्थित थे।
मां काली मुर्ति निर्माण कार्य और मेला आयोजन के माध्यम से श्रद्धालुओं और समाज में धार्मिक भावनाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।