जमशेदपुर / Balram Panda : पंडित रघुनाथ मुर्मू महिला समिति के तत्वावधान में जमशेदपुर के सोनारी स्थित निर्मल नगर बी ब्लॉक में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया. शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच की सुविधा का लाभ उठाया और चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया.
इस अवसर पर ब्रह्मानंद कैंप से आए अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच की. शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ आवश्यक परामर्श और प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराया गया, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह और भरोसे का माहौल देखने को मिला.

स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व समाजसेवी बंटी सिंह सरदार ने किया, जिनकी पहल और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता से यह आयोजन संभव हो सका. स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शिविर की रूपरेखा तैयार की गई, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सकें. आयोजन को व्यवस्थित और सफल बनाने में समिति की कोषाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके कुशल प्रबंधन और समन्वय से सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित हुईं. वहीं समिति की सचिव शकुंतला बास्के, गुरु महतो, प्रकाश कुमार सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई.

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है. भविष्य में भी इस तरह के जनहितकारी और सामाजिक कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की योजना है. स्थानीय नागरिकों ने समिति और आयोजन से जुड़े सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे जनकल्याण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया.

















