जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई के दलभंगा बाजार में स्थित एक दुकान पर पुलिस के द्वारा छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब एवं बियर बरामद किया है। इसके साथ ही दुकान की महिला संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सरायकेला जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री तथा मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु निरंतर छापामारी अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत कुचाई के दलभंगा बाजार में गीता महतो के द्वारा अपने दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का बिक्री किया जाता है। वर्तमान में यह अपने भाड़े के घर में अंग्रेजी शराब भंडारण कर रखा गया है। जिसे त्वरित कार्रवाई करने पर रंगे हाथ पकड़ा जा सकता है। इसी सूचना पर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापामारी दाल का गठन किया गया। साथ ही छापामारी की गई।
इस छापामारी के दौरान गीता महतो के भाड़े का घर से 96 पीस 750 ब्लैक टाइगर शराब 72 पीस किंग गोल्ड 90 पीस 180 मिली मेक डॉवेल्स नं-1 17 पीस 375 मिली का रॉयल पाटी 6 पीस 180 मिली का रॉयल पाटी 7 पीस 375 मिली 8 पीएम ब्लैक 5 पीस 180 मिली रॉयल स्टैग शराब 18 पीस 375 मिली का स्टलिंग रिजर्व बी सेवन 384 पीस 650 मिली का बीयर की बोतल 24 पीस 500 मिली का कैन बियर तथा रेडमी कंपनी स्क्रीन टच मोबाइल को जब्त किया गया।
इस मामले पर कुचाई के पागल वादी निवासी गीता महतो पति स्वर्ग रतनलाल महतो वर्तमान पता दलभंगा थाना कुचाई को गिरफ्तार किया गया। साथ ही कुचाई थाना कांड सं0-36/2024,धारा -274/275/292 भारतीय न्याय संहिता-2023,47 (ए) उत्पाद अधि0-1915 के तहत मामला दर्ज किया गया कि छापामारी में इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा महिला थाना प्रभारी कुमारी तिलोतमा अनुराधा महतो आदि शामिल थे।