होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

चर्चित खबरिया चैनल “यस 24 खबर” ने धूमधाम से मनाया पहला स्थापना दिवस, शहर के दिग्गज लोगों ने की शिरकत 

By Goutam

Published on:

 

यस 24 खबर

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में यस 24 खबर का स्थापना दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शहर के वरिष्ठ पत्रकार व चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय, भाजपा नेता जटा शंकर पांडेय, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, अनिल मोदी, शौरव विष्णु, पवन कुमार अग्रहरि, बलवीर मंडल, डॉक्टर परितोष, डॉक्टर विनीता शाह, विकास गुप्ता, रितेश अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर बीना पांडेय द्वारा सरस्वती वंदना एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । सभी अतिथियों का स्वागत यस 24 खबर के संचालक मनोज शर्मा ने किया । वहीं अध्यक्षता तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रशेनजीत तिवारी एवं संचालन के के झा तथा धन्यवाद ज्ञापन साहित्यकार अजय मुस्कान ने किया । वहीं कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामेश्वर सिंह, सुनील सिंह, विनोद सिंह, उदय शंकर पांडेय, सत्येन्द्र कुमार, पंकज तिवारी, मुकेश कुमार, जयप्रकाश, राजेश कुमार शाहू, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, पी पी बाकची आदि की सार्थक भूमिका रही।

 

---Advertisement---

Leave a Comment