पोटका विधायक ने दो करोड़ की 7 योजनाओं का किया शिलान्यास

पोटका
Follow Us

जनसंवाद डेस्क/पोटका: झारखंड सरकार अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर सात महती योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम सोमवार को समारोह पूर्वक आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने योजनाओं का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। मौके पर ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य कराना मेरी प्राथमिकता है।

ग्रामीण गांव की किसी भी समस्या के लिए सीधे मुझे कहे, मैं आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा। विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में जो काम लंबे समय से नहीं हो सका, उसे मैं पुरा कर रहा हूं उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पोटका में डिग्री कालेज की स्वीकृति सरकार ने दे दी।

कालेज निर्माण शीघ्र शुरू हो जाएगा. कुल मंगलवार को पोटका ब्लॉक मैदान में 1500 बेरोजगारों को सीधी नौकरी देने हेतु रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं से अपील है कि इस स्वर्णिम अवसर का लाभ लें दर्जनों पुल पुलिया, नए सड़क, जर्जर सड़कों का सुदृढीकरण सहित विकास कार्य संपादित हो रहे हैं इसके पूर्व सभी गांवों में विधायक का ढोल, नगाड़ा बजाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो व हीरामणि मुर्मू, झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो, बबलू चौधरी, रजनी षांडगी, मुखिया बाघराय सोरेन व बिदेन सरदार, माझीबाबा जयराम मुर्मू व मोहन मुर्मू, ग्राम प्रधान हेमंत सरदार, जितेन सरदार, मनोरंजन सिंह, विधासागर दास, हितेश भकत, सुधीर सोरेन, भूवनेश्वर सरदार, भुगलू टुडू मनोज कु.सिंह, नेपाल सिंह, शरतचंद्र सिंह, अभिराम सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related News
Advertisement