आरआईटी / Balram Panda : थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 नं कुलुपटांगा छठ घाट में पूजा को लेकर घाट की साफ-सफाई करने गया एक 22 वर्षीय युवक डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को बाहर निकाला और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बगैर विलंब किए थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने अपनी गाड़ी से युवक को टीएमएच पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक का नाम कुंदन शुक्ला बताया जा रहा है. जिसके पिता का नाम रविंद्र शुक्ला है
Read More
बता दे युवक आरआईटी थाना क्षेत्र स्थित रोड़ नं ग्यारह का रहने वाला है, वही घटना की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सहित अन्य लोग भी टीएमच पहुंचे और युवक के सम्बंध में जानकारी ली. घटना से युवक के परिजनों में मातम छा गया है.