सरायकेला / Balram Panda : सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड निवासी सूरज महतो को खुंटी लोकसभा के सांसद कालीचरण मुंडा ने गम्हरिया प्रखंड के लिए सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है. सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो ने सांसद कालीचरण मुंडा के अनुपस्थिति में गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न सरकारी गैर-सरकारी बैठक व विकास कार्य में उपस्थित होकर निर्देशित करेंगे.
वहीं, सांसद प्रतिनिधि बनने पर सूरज महतो ने सांसद कालीचरण मुंडा के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि सांसद महोदय ने मुझे विश्वास के साथ जो जिम्मेदारी दी है. उसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा के साथ निभाएंगे. साथ ही पार्टी को और सशक्त बनाने का काम करेंगे.
मौके पर प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, सांसद प्रतिनिधि राज बगची, देव प्रकाश महतो, कैलाश महतो, प्रवीण महतो, हीरा लाल महतो, गौरी शंकर महतो, लालटू महतो, रोहित महतो, साहनन्द महतो आदि नेता गन मौजूद थे.