होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

एसजेकेएस सरकगजर तिरीलडीह में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, एसजेकेएस सरकगजर के टीम बना विजेता, विधायक दशरथ गागराई ने किया पुरस्कृत

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर)। खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सरकगजर तिरीलडीह में एसजेकेएस के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दशरथ गागराई एवं समाजसेवी बासंती गागराई उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया। फाइनल मुकाबला एसजेकेएस सरकगजर और कुकुदुंगई के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए एसजेकेएस सरकगजर की टीम विजेता बनी।

🎖 पुरस्कार वितरण

विजेता व उप-विजेता टीमों को मुख्य अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किए गए—

  • 🥇 एसजेकेएस सरकगजर (विजेता) — ₹40,000
  • 🥈 कुकुदुंगई (द्वितीय स्थान) — ₹30,000
  • 🥉 उरवी स्पोर्टिंग (तृतीय स्थान) — ₹20,000
  • 🎖 रथो स्पोर्टिंग (चतुर्थ स्थान) — ₹20,000

पुरस्कार वितरण के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्रों का प्रमुख खेल है, जो आपसी भाईचारा बढ़ाने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से व्यक्ति का विकास करता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल को अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलें, इससे करियर की दिशा भी बन सकती है।
एक दिवसीय यह फुटबॉल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई और ग्रामीण खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ अपना कौशल दिखाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, बासुदेव महतो (उपप्रमुख), पंकज प्रधान (विधायक प्रतिनिधि), देवजीत हांसदा, प्रकाश महतो, लक्ष्मण महतो, मनसा टुडू, श्याम नंदन किस्कू, विश्वजीत नायक, रामप्रसाद नायक आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment