आदित्यपुर / Balram Panda: दुर्गा पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र के प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा इंतज़ामों की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों व पूजा समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने पंडालों में CCTV कैमरे की कार्यशीलता, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, प्रभावी पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, तथा दर्शनार्थियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी आयोजक समितियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और पंडालों में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करें.
उन्होंने यातायात पुलिस को आदेश दिया कि प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित न हो इसके लिए वैकल्पिक रूट, पर्याप्त ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती और सुनियोजित पार्किंग योजना तैयार की जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
निरीक्षण के दौरान कई थाना प्रभारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आयोजन समिति के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. पुलिस अधीक्षक की यह पहल जिले में सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित दुर्गा पूजा आयोजन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.