सरायकेला / Balram Panda: समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) कमिटी की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उपस्थित विभिन्न उद्योगिक संस्थान के प्रतिनिधियों से सीएसआर के तहत उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई साथ ही अगले वित्तीय वर्ष में सीएसआर फंड के उपयोग की कार्य योजना पर बिंदुवार चर्चा कर विमर्श किया गया। जिन प्रतिनिधियों के पास आगामी कार्ययोजना को लेकर अधतन रिपोर्ट नहीं थे उन्हें आगामी बैठक में प्रतिवेदन के साथ आने को कहा गया.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस जिले में रोजगार सृजन के क्षेत्र में कई संभावनायें है,और जिलों की अपेक्षा यहां के युवाओं में बढ़िया एक्सपोजर है, जरूरत है उन्हें प्रोत्साहित करने एवं प्लेटफॉर्म देने की. उपायुक्त ने सीएसआर राशि के उपयोग को लेकर योजनाओं के चयन में स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, खेल, रोजगार सृजन की योजनाओं को प्राथमिकता पर रखने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि सीएसआर फंड ऐसी चीज है जो विविध क्षेत्रों के लोगों की सुविधाओं को नया आयाम देने के लिए उपयोग किया जाता है. इसलिए संबंधित कंपनी/अधिकारियों को इस फंड से होने वाली योजनाओं के चयन में पूरी पारदर्शिता रखनी ही चाहिए. उपायुक्त ने कहा कि सीएसआर फंड का उपयोग जिला प्रशासन के साथ आपसी समन्वय से हो तो और बेहतर तरीके से इसका उपयोग किया जा सकता है.
बैठक में उप विकास आयुक्त -सह- परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल,सहायक समाहर्ता श्री कुमार रजत, निदेशक डीआरडीए -सह- जिला योजना पदाधिकारी डॉ अजय तिर्की, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला यक्षमा पदाधिकारी समेत विभिन्न कंपनियों के सीएसआर हेड/मैनेजर व अन्य वरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहें.