होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

सेरसा इलेवन सिनी के द्वारा एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित, खिलाड़ी खेल से बनाएं दुनिया में अलग पहचान: विधायक दशरथ गागराई

By Goutam

Published on:

 

सेरसा इलेवन

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेरसा इलेवन सिनी के द्वारा सिनी मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस फुटबाल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां के विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए। एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में सेरसा इलेवन की टीम ने गोलू एफसी को पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

इस दौरान सभी टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधायक दशरथ गागराई ने विधिवत इस एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं इस खेल टूर्नामेंट में गोलू एफसी कान्डर को हराकर सेरसा इलेवन  सिनी की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया।

विजेता सेरसा इलेवन सिनी की टीम को 25 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय स्थान पर रहे गोलू एफसी कांडर को 20 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जबकि तीसरे स्थान पर रहे गुमनाम एफसी को 10 हजार रुपए और ट्रॉफी एवं चौथे स्थान पर रहे रीमिक्स की टीम को भी 10 हजार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार गोपी सोय को दिया गया।

मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। टीमों को हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे की प्रतियोगिता की अच्छी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों का खेल की भावना से खेलना चाहिए। शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इसलिए खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे खिलाडियों का सर्वांगिण विकास होता है।

इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी बासंती गागराई, मांगीलाल महतो, जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान, रानी हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष भगत महतो, बीस सूत्री सदस्य जन्नत हुसैन, प्रखंड सचिव सुमंत बेहरा, मीडिया प्रभारी जगदीश महतो, आयोजनकर्ता राजू हेम्ब्रम, सेरसा इलेवन के अध्यक्ष संतोष महतो, उपाध्यक्ष कुणाल महतो समेत काफी संख्या में गण्यमान लोग एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment