जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटासेगोई में एस एम सी पर एक बैठक आयोजित गई। जिसमें मुख्य रूप से बीपीओ नाथो महतो उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
बैठक में बीपीओ नाथो महतो ने उपस्थित सभी शिक्षक व सीआरपी को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ बैंक खाता आधार वेरीफिकेशन, एसडीएमआईएस, एमडीएम, एसएमएस विकास राशि, पोशाक, शिक्षक की उपस्थिति. उपस्थिति के साथ शौचालय, नल व स्कूल प्रांगण की साफ सफाई रखने का दिशा निर्देश दिया।
Viral Samvad
बैठक में मुख्य रूप से बीपीओ नाथो महतो, सीआरपी सुधीर महतो, जोएल ओमंग, तिलक महतो, मुकेश कुमार सोय, नंदकिशोर प्रधान, समेश्वर महतो, जयशंकर मुंडा, मुनी किंडो, राम किशोर सोय, रेशमी गोप आदि उपस्थित थे।