टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन 1984 से एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए पर्वतारोहियों को दे रहा है प्रशिक्षण, अब तक 12 ने सफलतापूर्वक एवरेस्ट पर चढ़ाई की पूरी, देखें सूची

टाटा स्टील
Follow Us

जनसंवाद डेस्क: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) भारत में साहसिक खेलों और पर्वतारोहण को बढ़ावा देने में हमेशा अग्रणी रहा है।  1 अगस्त को राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस के अवसर पर, हम टीएसएएफ के एवरेस्टर्स को सलाम करते हैं जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।

टीएसएएफ की स्थापना 1984 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पाल ने की थी।  फाउंडेशन ने तब से सैकड़ों पर्वतारोहियों को प्रशिक्षित और समर्थन दिया है, जिनमें वे 12 लोग शामिल हैं जिन्होंने एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई पूरी की है।

टीएसएएफ द्वारा अब तक तैयार किये गए एवरेस्टर हैं:

  • बछेंद्री पाल – 23 मई, 1984
  • प्रेमलता अग्रवाल – 20 मई, 2011
  • राजेंद्र सिंह पाल – 26 मई, 2012
  • मेघलाल महतो – 26 मई, 2012
  • बिनीता सोरेन – 26 मई, 2012
  • अरुणिमा सिन्हा – 21 मई 2013
  • सुसेन महतो – 19 मई, 2013
  • हेमन्त गुप्ता – 27 मई, 2017
  • संदीप टोलिया – 21 मई, 2018
  • स्वर्णलता दलाई – 21 मई, 2018
  • पूनम – 21 मई, 2018
  • अस्मिता दोरजी – 23 मई, 2023

ये उपलब्धियाँ जमशेदपुर के लिए बहुत गर्व की बात हैं, जो टीएसएएफ का घर है। फाउंडेशन भारत में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, और इसकी सफलता इसके कर्मचारियों और पर्वतारोहियों के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है।

Related News
Advertisement