खरसावां / Umakant Kar : मां मंगला पूजा के शुभ अवसर पर सरायकेला प्रखंड क्षेत्र के छोटा लुपूंग गांव में आतु-झडु जियाड के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग का बोरा दौड़ मेंढक दौड़ बालिका वर्ग का बोरा दौड़ महिलाओं का म्यूजिक चेयर रेस बैलून फोड़ चप्पल रेस खाली डेकची दिपील सुई सूत रेस बिस्किट रेस स्पीड डायल जैसे विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने प्रतिभाओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना समग्र विकास के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. लगातार मेहनत और अच्छे खेल के बदौलत उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. पहले कहा जाता था कि खेल में कुछ रखा नहीं है. लेकिन झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस शब्द को बदल दिया है. खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में किसी भी खेल में आगे बढ़ सकते हैं. उन्हें सरकार की ओर से सभी सुविधा प्रदान की जा रही है. खेलकूद प्रतियोगिता में विधायक दशरथ गागराई कमिटी के सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे.