जनसंवाद, जमशेदपुर: सिख धर्मावलंबियों के पांचवे गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज की वाणी से शनिवार को टाटानगर स्टेशन चौक गूंज उठा. मौका था गुरुजी की शहादत दिवस को समर्पित शबील के आयोजन का. जहां स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों के बीच ठंडा शर्बत, चना और कड़ाह (हलुआ) प्रसाद का भरपूर वितरण शाम चार बजे तक किया गया.
पत्रकार चरणजीत सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा यह आयोजन किया गया था, जिसमें किताडीह और गोलपहाड़ी गुरुद्वारा की ओर से भी सेवा में हाथ बढ़ाये गए. लोगों ने आयोजन में श्रद्धा के साथ हाथ बंटाये और कार्यक्रम को सफल किया. शुरआत में गुरु अर्जुन देव जी की याद में अरदास की गई.
खास लोगों ने भी शर्बत वितरण कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की
आयोजन में धार्मिक मामले देखने वाली अकाली दल की पूरी टीम, बागबेड़ा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा, परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान शैलेन्द्र सिंह, सीजीपीसी के सलाहकार एवं टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, सीजीपीसी एवं झारखंड सिख विकास मंच के संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, मंच के अध्यक्ष दलजीत सिंह बाबू, साकची के प्रधान निशान सिंह, महासचिव परमजीत सिंह काले, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के चेयरमैन गुरचरण सिंह बिल्ला, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल, वरीय भाजपा नेता नरेन्द्रपाल सिंह भाटिया, सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, शशि कुमार मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह शिंदे, गुरप्रीत सिंह राजा, समाजसेवी अर्जुन वालिया, बिष्टुपुर के पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह भोगल, पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह छिते, गोलपहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह, सरजामदा के रविंदर सिंह, किताडीह के जगजीत सिंह, पत्रकार एवं अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, नौजवान सभा के त्रिलोचन सिंह, झामुमो नेत्री कमलजीत कौर गिल, बलविंदर सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग की प्रधान रविंदर कौर, चेयरपरसन सुखजीत कौर, कमलजीत कौर, संयुक्त महासचिव परमजीत कौर, दलजीत कौर, गुरमीत कौर, स्वीटी कौर, समाजसेवी बीएन सिंह, त्रिलोकी नाथ, सुनील तिवारी आदि कई लोगों ने शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की.