जनसंवाद, जमशेदपुर (रॉकी कुमार): जमशेदपुर के सिद्दगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बाजार के न्यू लाइन में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक व्यक्ति क्षेत्र में घूम-घूम के प्लास्टिक चुनता था। दोपहर में वह एक दुकान के सामने आराम कर रहा था, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं उठा तो अगल-बगल के दुकानदारों ने उसे उठाने की कोशिश की। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा कि उसकी मौत लू लगने के कारण से ही हुई होगी। आपको बता दे इस वर्ष जिस तरह से प्रचंड गर्मी हो रही है, उससे अब तक जमशेदपुर में कई लोग चपेट में आ चुके हैं। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।