जनसंवाद डेस्क/जमशेदपुर: हर साल की तरह इस साल भी सिख नौजवान सभा जुगसलाई यूनिट की तरफ से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव 15 सितंबर दिन शुक्रवार को सुबह एवं शाम गुरुद्वारा संघ सभा गौरी शंकर रोड जुगसलाई में मनाया जाएगा। जिसमें पंथ के प्रसिद्ध तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के हजूरी कथा वाचक भाई गगनदीप सिंह जी कथा के द्वारा संगत को निहाल करेंगे।
सिख नौजवान सभा के सदस्य गुरजिंदर सिंह पिंटू ने बताया कि रात में संगतों के लिए घर जाने के लिए गाड़ियों का विशेष प्रबंध रहेगा। किसी भी तरह की संगत को कोई कठिनाइयां नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान शिविर का भी आयोजन 15 सितंबर को गुरुद्वारा साहिब गौरी शंकर रोड जुगसलाई में किया गया है। और दोनों टाइम गुरु का अटूट लंगर बटेगा।