राजनगर / Balram Panda : राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा कुनबेड़ा के समीप इन दिनों ‘मुर्गा पाड़ा’ जैसे अवैध जुआ खेलों का खुला आयोजन हो रहा है. दिनदहाड़े चल रहे इस पाड़ा के अड्डे में बड़ी संख्या में ग्रामीण और बाहरी लोग जुटते हैं. इन खेलों के माध्यम से गरीब और मेहनतकश लोगों की गाढ़ी कमाई खुलेआम लूटी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मुर्गा पाड़ा अब केवल खेल नहीं, बल्कि एक संगठित अवैध कारोबार का रूप ले चुका है, जिसमें कुछ प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है. आश्चर्यजनक बात यह है कि सब कुछ खुलेआम हो रहा है, बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मौन है.
इन खेलों की वजह से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियाँ और सामाजिक अशांति बढ़ रही है, कई परिवार कर्ज में डूबते जा रहे हैं, और युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. प्रशासन से कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन की चुप्पी कहीं मिलीभगत का संकेत तो नहीं?
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से इस मुर्गा पाड़ा के अड्डे पर तत्काल छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में शांति और सामाजिक संतुलन को पुनर्स्थापित किया जा सके.