खरसावां / Umakant Kar : गणेश पूजा के शुभ अवसर पर श्री श्री 108 मां बासंती पूजा समिति खरसावा के द्वारा मंदिर परिषर में खरसावा क्षेत्र के अंतर्गत ब्राह्मण समाज के लोगों व विद्यार्थियों के बीच पंडित अंबुजाखीय आचार्य के द्वारा पूजा पद्धति, कर्मकांड का प्रशिक्षण दिया गया. आचार्य ने कहा कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को दोपहर 3:00 बजे से मंदिर परिसर पर ब्राह्मण समाज लोगों को पूजा पद्धति, कर्मकांड प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
उन्होंने खरसावा शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीणों क्षेत्र के विशेष कर ब्राह्मण युवा वर्ग से अपील किया है। कि मंदिर परिसर पर पूजा पाठ की विधि मंत्रोच्चार का निशुल्क ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है। और इसमें वैदिक ज्ञान पूजा की विधि और मंत्रोच्चार सिखाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य ब्राह्मण समाज के लोगों विद्यार्थियों व बच्चों के बीच व्यक्तित्व निर्माण और धार्मिक ज्ञान का विकास करना है. पंडित श्री आचार्य ने कहा कि पूजा पद्धति कर्मकांड प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि ब्राह्मण समाज का परंपरा को जीवित रखने के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा हैताकि ब्राह्मण समाज लोगों ने अपने परंपरा के साथ पूजा पाठ व अपना जीविका को बचा सके.
उन्होंने कहा कि पूजा पाठ कर्मकांड करने के लिए आज का समय में बहुत कम पुजारी पूजा करते देखा जा रहा है।इस समस्याओं को देखते हुए श्री श्री 108 मां बासंती पूजा समिति के द्वारा निर्णय लिया गया था। उसे निर्णय का पालन करते हुए भगवान गणेश पूजा की शुभ अवसर पर मंदिर परिसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चालू किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित अंबुजाखीय आचार्य, हरि कुमार दाश, राजेश मिश्रा, जयजीत षाड़ंगी, रंणजीत मिश्रा,अशीन त्रिपाठी, सुशील षाड़ंगी आदि उपस्थित थे.