जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां के काफी अनुभवी व प्रसिद्ध डॉ रंगाधर मिश्रा के पत्नी का बुधवार को सुबह निधन हो गया।निधन की खबर पाकर विधायक दशरथ गागराई ने उनके आवास पहुंचे व डॉ मिश्रा के पत्नी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। मालूम हो कि डॉ मिश्रा के पत्नी कुछ महिनों से अस्वस्थ चल रही थी।
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने अपने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि डॉ साहब के पत्नी काफी दयालु व धार्मिक थी। उनकी निधन से में काफी दुखी हूं।हमने समय-समय पर उनको देखने आते थे। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है। इनके दुःख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है।
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जीप सदस्य कालीचरण बानरा, प्रखंड अध्यक्ष अरूण जामुदा, भवेश मिश्रा, ललन तिवारी आदि उपस्थित थे।