होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

सिदगोड़ा में तीसरा बाल मेला 20 को, आचार संहिता के कारण एक दिन का ही मेला, 10+2 स्तर तक के स्कूली छात्र भाग ले सकेंगे, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है आयोजन

By Goutam

Published on:

 

बाल मेला

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 20 नवंबर को तृतीय बाल मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन बाल उद्यान, चिल्ड्रन पार्क, सिदगोडा, जमशेदपुर में किया जा रहा है। स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल और नेचर फाउंडेशन के ट्रस्टी अंशुल शरण ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि झारखंड विधान सभा चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता के कारण तृतीय बाल मेला-2024 को विश्व बाल दिवस के अवसर पर एक दिन में ही सीमित करने की योजना है। इसमें 10+2 स्तर तक के स्कूली छात्र भाग ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि मेले का आरंभ प्रातः 8 बजे और समापन संध्या 4 बजे होगा। मेले में विविध प्रकार की खेल कूद प्रतियोगिताएं तथा मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम होंगे। श्री गोयल और श्री शरण ने बताया कि प्रथम बाल मेला 2022 में राष्ट्रीय बाल दिवस (14 नवम्बर) के तथा दूसरा बाल मेला 2023 में विश्व बाल दिवस (20 नवम्बर) के अवसर पर हुआ। प्रथम बाल मेला-2022 तीन दिवसीय तथा द्वितीय बाल मेला-2023 पांच दिवसीय था।

उन्होंने बताया कि 1954 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 20 नवम्बर को विश्व बाल दिवस घोषित किया गया और 20 नवम्बर 1959 को बाल अधिकार घोषणा पत्र जारी किया गया। तत्पश्चात् 1989 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकार समझौता अंगीकृत किया। भारत ने 1992 में बाल अधिकार प्रपत्र पर हस्ताक्षर किया और 2005 में बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम बनाया। बच्चों की सर्वांगीण विकास और सभी बच्चों के लिए समावेशी नीतियों का क्रियान्वयन इसका उद्देश्य है।

कार्यक्रम (20 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर प्रतियोगिताएं इस प्रकार से होंगीः-

वर्ग-ए (बालक)
जूनियर वर्ग-कक्षा 4 से 7 तक
मेंढक दौड़, 50 मीटर की दौड़, बिस्कुट/टॉफी दौड़, एक पैर की दौड़
वर्ग-बी (बालक)
सीनियर बॉयज
कक्षा 8 से 10
बोरा दौड़, तीन पैर की दौड़, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो
ग्रुप सी (बालिका वर्ग, जूनियर गर्ल्र्स)
कक्षा 4 से 7 तक
मेंढक दौड़, 50 मीटर की दौड़, बिस्कुट/टॉफी दौड़, एक पैर की दौड़
ग्रुप डी (बालिका वर्ग-सीनियर गर्ल्र्स)
कक्षा 8 से 10
गोली चम्मच रेस, रस्सी कूद दौड़, सुई-धागा दौड़, गोला फेंक

बालक एवं बालिका (सब-जूनियर)
ताइक्वांडो (आयु 12 साल)
कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग, कक्षा 8 से 12)
इसके अलावा योग, चित्रांकन प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. चेशायर होम के दिव्यांग बच्चों की खेल-कूद प्रतियोगिता भी आयोजित होगी.

 

---Advertisement---

Leave a Comment