होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

जोवाजंजीर में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, खेल में भी खिलाड़ी का कैरियर संभव: विधायक दशरथ गागराई

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव युवक संघ जोवाजंजीर के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल खेल का उद्घाटन किया।

फाइनल खेल का मुकाबला जी एस ब्रदर्स लेदराड़ी एवं बबलू एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें जी एस ब्रदर्स लेदराड़ी के टीम ने बबलू एकेडमी के टीम को 3-1 गोल से पर पराजित कर विजय हुआ। जिसमें प्रथम स्थान जी एस ब्रदर्स लेदराड़ी टीम को 80 हजार, द्वितीय स्थान बबलू एकेडमी टीम को 60 हजार, तृतीय स्थान जायगीड टीम को 35 हजार, चतुर्थ स्थान नंदबाबा टीम को 20 हजार के साथ ही पंचम स्थान से आठवां स्थान तक रहे सभी टीम को 12-12‌ हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।

मौके पर विधायक गागराई ने कहा कि कुचाई खरसावां क्षेत्र में नौजवान खिलाड़ियों में अद्धत प्रतिभा समाहित है। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे राज्य के खिलाड़ियों ने देश की कई विभिन्न खेलों की टीम का कप्तानी पद को भी सुशोभित कर दी दिखाया है। झारखंड राज्य के खिलाड़ी देश दुनिया में चमक रहे हैं। वही जिला परिषद अध्यक्ष बोदरा ने कहा कि राज्य के खिलाड़ी विभिन्न खेल जैसे तीरंदाज, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन इत्यादि में हमारे नौजवान तथा छात्र-छात्राएं निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे है। राज्य सरकार ने उनके प्रयासों को पंख देने का काम किया है।

इस दौरान मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह मुंडा दुर्गा चरण पड़िया तिलोपदा मुखिया राम सोय, खरसावां 20 सूत्री अध्यक्ष अजय समाड, लखीराम मुंडा, मुन्ना सोय, घनश्याम सोय, कानु सोय आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment