जनसंवाद डेस्क, खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कुचाई प्रखंड क्षेत्र के बंदोलोहर पंचायत के पुतुलपीढ फुटबॉल मैदान में आदर्श ब्रदर्स क्लब के त्वाधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल से लगभग 32 टीम हिस्सा लिया।
फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा विशिष्ट अतिथि जीप सदस्य जींगी हेंब्रम पूर्व जीप सदस्य कुंवर सिंह बानरा ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया। फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आर्मी एफसी बांगुरडीह एवं सुरोज सोय क्लब भुरकुंडा के बीच खेला गया। जिसमें आर्मी एफसी बांगुरडीह के टीम ने टाईब्रेकर के द्वारा विजेता रहा।
विजेता रहे टीम को 30 हजार, द्वितीय स्थान रहे सुरोज क्लब भुरकुंडा के टीम को 20 हजार, तृतीय स्थान रहे लालु एंड लालु के टीम को 10 हजार एवं चतुर्थ स्थान पर रहे दुगनी के टीम को 10 हजार रुपये दिया गया। वहीं पंचम स्थान से आठवां स्थान तक रहे टीम को 5-5 हजार रुपया नगद पुरस्कार दिया गया।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर खेलें ताकि आपको कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खेल के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार का योजना चला रही है। साथ ही खिलाड़ियों को सीधी नौकरी दे रही है। हमेशा को खेल को खेल का भावना से खेले व आपके साथ समाज व देश विदेश में एक अलग पहचान बना सके।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जीप सदस्य जींगी हेंब्रम, पूर्व जीप सदस्य कुंवर बानरा, उप मुखिया धीरज प्रधान, मंगल सिंह कांडायबुरू, चुमरू हेंब्रम, विश्वनाथ बांदिया, बाबलु सोय, मनोज सोय आदि उपस्थित थे।