जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां थाना क्षेत्र के लाल बाजार गांव में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव के 29 वर्षीय युवक उग्रसेन सरदार पिता लंकेश्वर सरदार की पशु चराने के दौरान सोना नदी में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 7:30 बजे उग्रसेन सरदार घर से मवेशी चराने निकले थे। इस दौरान वह सोना नदी के किनारे गाय चरा रहे थे। बताया जाता है कि नदी किनारे उनका कपड़ा रखा हुआ मिला, लेकिन चूंकि उग्रसेन तैरना नहीं जानते थे, इसी कारण नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना खरसावां पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह डूबने से मौत का मामला है, हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।