सोशल संवाद/जमशेदपुर: टाटा स्टील प्लांट के अंदर चलने वाले भारी वाहनों का जांच आज जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा किया गया। जांच के दौरान 8 भारी वाहनों (ट्रक एवं ट्रेलर) पर एम.वी एक्ट के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए लगभग 50 हजार रूपए ऑनलाइन फाइन किया गया। इस दौरान क्रेन, ट्रक, ट्रेलर व अन्य भारी वाहनों की जांच की गई।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी वाहन चालकों/संचालकों को परमिट व टैक्स अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होने स्पष्ट कहा कि चालक बिना लाइसेंस या वाहनों के सभी जरूरी कागजात नहीं होने पर परिचालन नहीं करें, शराब पीकर वाहन नहीं चलायें, वाहनों के सिग्नल का सही तरीके से इस्तेमाल का ज्ञान रखें, ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी रखें। जांच के दौरान एमवी एक्ट का उल्लंघन या यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे तो संबंधितों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।